नई सुबह में, नए दिन में,
नव वर्ष का स्वागत है,
नव वर्ष का स्वागत है,
आज ऐसा लगता है,
जैसे पहले जैसा कुछ भी नही है,
सब कुछ नया-नया,
साँसें नई-नई,
बातें नई-नई,
दिन नया-नया,
रातें नई-नई,
ऐसा लगता नया साल,
सबके जीवन में,
नई खुशियाँ लेकर आया है,
कुछ अचरज नही,
जो आज हमारे जीवन में,
कुछ नया हो जाए,
कुछ तन नया हो जाए,
कुछ मन नया हो जाए,
मन आनंद से भर जाए,
तन ऊर्जा से भर जाए,
दिल में सबके लिए,
अच्छी भावनाएं पैदा हो,
कोई दुश्मन ना रहे,
सब दोस्त बन जाए,
सबके घर-परिवार में सुख- समृद्धि
शांति और संपन्नता आ जाए,
सबका जीवन पहले से बेहतर हो जाए,
कुछ मन के सपने पूरे हो जाए,
कुछ मन की ईच्छा पूरी हो जाए,
कोई बेगाना ना रहे,
सब अपने बन जाए,
नव-वर्ष को हम नए ढंग से देखें,
नव-वर्ष में कुछ नया सोचें,
कुछ नया करें,
ईश्वर से प्रार्थना करें कि वह
सबके जीवन में खुशियों की बहार ला दे,
सबका जीवन सुखमय बना दें,
संसार से हिंसा और नफरत को हटा दे,
धरती को रहने लायक बना दे,
यहाँ हर इंसान प्रेम से रहे,
कोई किसी से परेशान ना हो,
कोई किसी के लिए उलझन
परेशानी खड़ी ना करे,
यहाँ इंसान, इंसान बनकर रहे,
कोई किसी से गिला-शिकवा ना रहे,
नया साल, सबके जीवन में
खुशियाँ और बहारें लाए,
और सब मिलकर कहें
Happy New Year
Comments