दुनियाँ में खुश रहना,
हमारी आदत बन जाए,
चाहे गम हो, चाहे खुशी,
चाहे गम हो, चाहे खुशी,
जिंदगी खुशहाल बन जाए l
मुश्किलें तो आती है जीवन में,
जीवन की राहें जो कठोर है,
आसान नही रहना जीवन में,
सदा यहाँ परेशानियों का दौर है,
जीवन-यापन करने को,
दुनियाँ में दुख सहना पड़ता है,
कष्ट भी आते जीवन में,
यहाँ धीरज धरना पड़ता है,
जीवन में समाधान निकालने की,
हमारी आदत बन जाए l
माना मंजिल दूर है दिखती,
लेकिन हासिल, वह हो जाती है,
माना जिंदगी, कठिन है दिखती,
लेकिन आसान भी बन जाती है,
चिंताएँ मिट जाएगी सारी,
सही सोचने की हमारी आदत बन जाए l
Thank You.
Comments