Monday, October 3, 2022

This life always going ahead

ये जिंदगी तो चलती जाती है, 
जब तक तन मे जान रहे, 
तब तक साँसें चलती है, 
जब तक तन में जान रहे l

ईश्वर की कृपा के कारण, 
जिंदगी चलती जाती है, 
मालिक की कृपा के कारण, 
खुशियाँ मिलती जाती है, 
ये जिंदगी तो चलती जाती है, 
जब तक ईश्वर का सिर पर हाथ रहे l

प्रभुनाम की मस्ती में, 
जीवन बढ़िया चलता है, 
प्रभुभजन की मस्ती में, 
जीवन सुंदर चलता है, 
जिंदगी ये बढ़िया चलती है, 
जब ईश्वर का आशीर्वाद रहे l


When the mind doesn't want to do anything

जब मन ही नही कुछ करना चाहे, 
तो क्या करे तब क्या करे, 
जब दिल ही नही कुछ पाना चाहे, 
तब तक करे तब क्या करे l

जब उदासियों के साये हो, 
जब चाहतों के घेरे हो, 
जब के सपने धूमिल हो, 
जब दूर दिखती मंजिल हो, 
तो क्या करे फिर क्या करे l

जब तन भी थका थका सा हो, 
जब मन भी रुका रुका सा हो, 
जब साँसें थमी थमी सी हो, 
जब आहे धीमी धीमी सी हो, 
जब जिंदगी रुकी रुकी सी हो, 
तो क्या करे फिर क्या करे l

Saturday, October 1, 2022

What is the benifit of become worrying

उदास होकर जीने का फायदा है क्या, 
उदास राहों में चलने का फायदा है क्या, 
तलाश करनी है तो 
खुशियाँ तलाश कर लीजिए, 
खुशी का माहौल बने जहान में,
खूबसूरत हँसी बिखेर दीजिये, 
जिंदगी तो जीने के लिए है, 
दुखी रहने का फायदा है क्या l

मौज तो आती है जो मस्त होकर जीते हैं, 
खुशी तो आती है जो खुशियाँ बांटते फिरते हैं, 
कोई जहान में पराया जिन्हें नही दिखता है, 
कोई अंजान भी दोस्त जैसा दिखता है, 
प्यार की राहों में खुशियों का मिलता है काफिला l

मुश्किलें आती है तो आकर भी चली जाती है, 
जिंदगी उम्मीदों पर आगे ही बढ़ती जाती है, 
दीये रोशनी के राहों में भी मिल जाते हैं, 
सितारे तकदीर के कभी तो चमक जाते हैं, 
चाहा जो दिलोजान से फिर दुनियाँ में क्या नही मिला l

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...