What is the benifit of become worrying

उदास होकर जीने का फायदा है क्या, 
उदास राहों में चलने का फायदा है क्या, 
तलाश करनी है तो 
खुशियाँ तलाश कर लीजिए, 
खुशी का माहौल बने जहान में,
खूबसूरत हँसी बिखेर दीजिये, 
जिंदगी तो जीने के लिए है, 
दुखी रहने का फायदा है क्या l

मौज तो आती है जो मस्त होकर जीते हैं, 
खुशी तो आती है जो खुशियाँ बांटते फिरते हैं, 
कोई जहान में पराया जिन्हें नही दिखता है, 
कोई अंजान भी दोस्त जैसा दिखता है, 
प्यार की राहों में खुशियों का मिलता है काफिला l

मुश्किलें आती है तो आकर भी चली जाती है, 
जिंदगी उम्मीदों पर आगे ही बढ़ती जाती है, 
दीये रोशनी के राहों में भी मिल जाते हैं, 
सितारे तकदीर के कभी तो चमक जाते हैं, 
चाहा जो दिलोजान से फिर दुनियाँ में क्या नही मिला l

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here