Let's hope something will be good

चलो कुछ अच्छा हो जाए, 
चलो कुछ बढ़िया हो जाए, 
जिंदगी चलने लगे, बहारों में, 
जिंदगी गुजरने लगे नजारों से, 
कुछ तो ऐसा हो जाए  । 

खुशी-बहार अब तो जीवन में आने लगे, 
उमंगो का खुमार दिल पे छाने लगे, 
जिसे सोचते हैं अपना, 
वो अपना बन जाए, 
जिसे कहते हैं अपना वो अपना बना जाए, 
खुशियों का अंबार जीवन में लग जाए l

मुश्किलें जीवन की अब दूर हो जाए, 
कुछ अच्छा सोचे और अच्छा हो जाए, 
सबका जीवन खुशियों से भर उठे, 
मंजिलो की तरफ कदम बढ़ चले, 
खुशियों का जीवन में आगमन हो जाए l




Comments

Popular posts from this blog

Why I am here