My mind, why are you worried
मन रे तू काहे हुआ उदास,
मन रे क्या है नही तेरे पास,
जो तू सोचे सारे जग की,
जो तू चिंता करता जग की,
तेरे बेमतलब के ख्यालात ।
थोड़ा जीवन, थोड़ी साँसें,
थोड़ा जीवन, थोड़े दिन-रातें,
खुद की जो फिक्र है तुझको,
अपनो की खातिर करता है कुछ जो,
फिर कुछ चिंता की नही बात ।
बेफिकरा जो तू हो जावे,
जीवन जीना जो तू सीख जावे,
ईश्वर को जो मीत तू समझे,
औरो की जो मदद तू कर दे,
फिर सच्चा तेरा साथ ।
Comments