Don't stop yourself to speak

अपनी बात कहते रहिए, 
कुछ अच्छी बात कहते रहिये, 
कोई सुने या ना सुने, 
दिल की बात कहते रहिये । 

कुछ हँसी का माहौल बनाइये, 
कुछ खुशी का माहौल बनाइये, 
जिंदगी तो ये छोटी सी है, 
जिंदगी को शानदार बनाइये, 
मुश्किलों को छोड़ दीजिये, 
जिंदगी को आसान बनाइये । 

रास्ते चाहे टेढ़े-मेढ़े हो, 
जीवन का सफर तो पूरा करना है, 
आगे बढ़ना काम हमारा, 
मंजिल को हासिल करना है, 
चिंता सारी छोड़ दीजिये, 
जो करना वह दीजिये  । 





Comments