Let's think so that Life will be beautiful

कुछ सोच हमारी ऐसी हो, 
कि जीवन सुंदर बन जाए, 
कुछ कर्म हमारे ऐसे हो, 
कि किस्मत सुंदर बन जाए। 

जिससे भी मिले जहान में,
बर्ताव हमारा बढ़िया हो, 
कुछ यादें अच्छी हो तो, 
कुछ बातें अच्छी हो, 
इंसान बनकर जहान में जीये, 
इंसानियत जिंदा रह पाए। 

हर किसी का योगदान, 
दुनियाँ को सुंदर बनाने में हो, 
खुशियाँ जग में और बाँट ले, 
भेदभाव सब मिटा देवे।



Comments