This life always going ahead
ये जिंदगी तो चलती जाती है,
जब तक तन मे जान रहे,
तब तक साँसें चलती है,
जब तक तन में जान रहे l
ईश्वर की कृपा के कारण,
जिंदगी चलती जाती है,
मालिक की कृपा के कारण,
खुशियाँ मिलती जाती है,
ये जिंदगी तो चलती जाती है,
जब तक ईश्वर का सिर पर हाथ रहे l
प्रभुनाम की मस्ती में,
जीवन बढ़िया चलता है,
प्रभुभजन की मस्ती में,
जीवन सुंदर चलता है,
जिंदगी ये बढ़िया चलती है,
जब ईश्वर का आशीर्वाद रहे l
Comments