Very difficult to get Life again
बार-बार नही मिलता जीवन,
हरदम ऐसा नही मिलता जीवन,
कुछ पल यादोँ के मिलते हैं,
कुछ पल खुशियों के मिलते हैं,
हरदम खुशियाँ का नही मिलता जीवन ।
जो है हम इस दुनियाँ में तो,
आओ कुछ दिल की बात करें,
आज हमारा इस दुनियाँ में तो,
क्यूँ ना यहाँ मुलाकात करें,
मिलना जुलना चलता रहता,
फिर मिले ना जीवन के ये पल ।
खुशियों भरे पल भी बीते,
ना जाने कब चलना हो जावे,
ना जाने कब दुनियाँ छोड़नी पड़ जाए,
जब दुनियाँ में हैं तो कुछ जी लेवें,
एक दूजे का जो मिले सहारा,
आसान बने जीवन का सफर ।
Aman
Comments