Festival of Lights came
दीपों का त्योहार है आया,
रोशन करने संसार है आया,
दीप जले रोशन होवे मन,
सबका जीवन होवे उज्जवल,
खुशियाँ बेशुमार है लाया।
सबके जीवन में आए खुशहाली,
सबके जीवन में हो हर दिन दिवाली,
तन मन से निरोग रहे सब,
धनवान रहे गुणवान बने सब,
खुशियों का त्योहार है आया।
सबको मिले सुकून और आनंद,
रागद्वेष से रहित रहे मन,
जीव प्रेम की हो अभिलाषा,
जीवन में पूरी हो हर आशा,
हर पल हर क्षण बेफिक्री होती,
मस्ती का खुमार है छाया।
Comments