Sometimes we bear pain
दुःख भी सहते हैं,
दर्द भी सहते है,
अपनों की खातिर,
मुश्किलों से लड़ते हैं,
अपनों की खातिर ।
कभी अच्छा होता है तो
कभी बुरा हो जाता है,
जो चलते है पथरीले रास्तो पर,
रास्ता कभी लंबा भी होता है,
मंजिल की तलाश में,
आगे बढ़ते रहते हैं,
खुशियाँ बाँटते फिरते है,
होते है औरों के दुःख सुख मे शामिल।
कभी मुश्किल आती है तो
कभी खुशियाँ आती है,
ये जिंदगी यूँ ही चलती जाती है,
जिनके दिल में प्यार बसता,
वे तो सारा जहान अपना बना लेते हैं ,
जीना मरना जिनका है औरों की खातिर ।
Comments