खुश रहे तो जीवन बढ़िया है,
बेफिक्री का जीवन बढ़िया है,
जो मिल जाए वह अच्छा है,
जो नही मिले तो क्या गम है,
प्रेम का रास्ता बढ़िया है ।
जो सोचे अगर वह मिल जाए,
जो चाहे अगर वह पा जाए,
अपनों की जिसको चाहत हो,
फिर तो ये जिंदगी जन्नत है,
सबको सब कहाँ यहाँ मिलता है,
सबकी अपनी अपनी किस्मत है,
सब्र है जिसके पास यहाँ,
उसका ही जीवन बढ़िया है ।
मन को जिसने मजबूत किया,
दिल में जिसने प्यार भर लिया,
औरों के दुःख-सुख में जो शामिल हो,
अपनों की जिसको चाहत हो,
उसका तो सफल यहाँ जीवन है ।
जो चले निस्वार्थपन के रास्ते पर,
जो देखे सबमे ईश्वर को,
जो राग-द्वेष से दूर रहे,
जो काम-क्रोध से दूर रहे,
जिसके मन में समदृष्टि हो,
जिसके पास में शुभदृष्टि हो,
उसका मुक्त यहीं अदा जीवन है ।
Aman
Comments