Be spritual

नास्तिक नही आस्तिक बनो, 
कल्पनाओं में नही वास्तविक बनो, 
रास्ते नए बनाते जाओ, 
आगे कदम बढ़ाते जाओ, 
ईश्वर मदद सबकी करते है, 
ईश्वर के शुक्रगुजार बनो l

जीवन ये बढ़िया बन जाए, 
रब की जो कृपा हो जाए, 
सदा सहारा गोविंद का है, 
डाटा से खुशियों मिल जाए, 
देनेवाले जीवन प्रभुजी, 
अन्नदाता का आभार करो l



Comments