Let's speak good about nation

कुछ देशहित की बाँतें हो, 
कुछ लोगो के हित की बातें हो, 
कुछ देशहित के काम हो, 
कुछ लोगों के हित के काम हो। 

लोगों का जीवन आसान बने, 
जीने के रास्ते आसान बने, 
सबके पर्यास हो खुशियों के लिए, 
सबके पर्यास हो मुश्किलें हटाने के लिए, 
महंगाई कम करने के प्रयास हो। 

रब ने सब चीजें दी बेशुमार यहाँ, 
किसी चीज की यहाँ कमी नही, 
फिर कमी यहाँ क्यूँ हो जाती, 
क्यूँ जिंदगी अंधियारो मे खो जाती, 
पेटभर सब सोये यहाँ, 
ज्ञान शिक्षा का प्रसार हो। 

जितनी जिसकी सामर्थ्य हो, 
उतना यहाँ पर काम करे, 
कर्म करने से कोई मरता नही, 
जीवन उज्जवल और जीवन विकास हो, 
ये बात समझ मे आ जाए, 
तो सबका जीवन यहाँ खास हो । 

Comments