जिंदगी खराब नही होती,
खराब कर देते है हम खुद ही,
जिंदगी नाकाम नही होती,
नाकाम बना देते ही लोग,
जो कृतव्य पथ पर चले,
जो अपने कृतव्य को समझे,
जो करना चाहिए वह करे,
जो नही करना चाहिए, वह नही करे,
जिंदगी बदनाम नही होती,
बदनाम कर देते हैं लोग ।
दुनियाँ में आकर के,
जो कुछ नही किया तो क्या किया,
दुनियाँ में आकर के,
जो प्यार से नही रहा तो, तो क्या जीया,
किसी की मदद करने से जो शुकून मिलता है,
किसी के लिए कुछ करने से जो चैन मिलता है,
दुनियाँ में आकर किसी के लिए,
कुछ नही किया तो क्या किया ।
जो सोचते हैं हम कि हमारे बिना क्या होगा,
जो कहते हैं हम कि हमारे बाद क्या होगा,
पहले भी दुनियाँ चलती थी,
आज भी दुनियाँ चलती है,
और हमारे बाद भी दुनियाँ चलती रहेगी,
हमारा योगदान तो यही है कि
हम कुछ अच्छा कर जाएँ,
किसी के लिए कुछ अच्छा कर जाएँ,
इमानदारी से दुनियाँ में कुछ सुंदर कर जाएँ,
जहान तो पहले भी सुंदर था,
कुछ हम भी इसमें सुंदरता भर जाएँ ।
Comments