Friday, October 7, 2022

Sometimes we bear pain

दुःख भी सहते हैं, 
दर्द भी सहते है, 
अपनों की खातिर, 
मुश्किलों से लड़ते हैं,
अपनों की खातिर । 

कभी अच्छा होता है तो
कभी बुरा हो जाता है, 
जो चलते है पथरीले रास्तो पर, 
रास्ता कभी लंबा भी होता है, 
मंजिल की तलाश में, 
आगे बढ़ते रहते हैं, 
खुशियाँ बाँटते फिरते है, 
होते है औरों के दुःख सुख मे शामिल। 

कभी मुश्किल आती है तो
कभी खुशियाँ आती है,
ये जिंदगी यूँ ही चलती जाती है, 
जिनके दिल में प्यार बसता, 
वे तो सारा जहान अपना बना लेते हैं , 
जीना मरना जिनका है औरों की खातिर । 



Thursday, October 6, 2022

O Lord Govind you are of everyone

गोविंद दीनदयाल हे सबके मालिक, 
सब लोकों की शान हे जगत के मालिक, 
सबपे दयावान हे है विश्व के मालिक, 
सबसे तेरी पहचान हे सृष्टि के मालिक  । 

तुम्ही देव-देवता भगवान, 
तुम्ही ईश्वर दाता प्रभुवर, 
सब पर हो मेहरबान तुम्ही तो, 
सबके कद्रदान तुम्ही तो, 
तुम तो जानो सब कुछ भगवान, 
तुम तो देखो सब कुछ भगवान, 
फिर भी बनते अंजान हे भगवान, 
लीला तेरी है अनंत हे मालिक । 

हम तो तेरी शरण में मालिक, 
हम तो तेरे चरणों में मालिक, 
चाहे कोई कुछ समझे या कह दे, 
हम तो तेरे सेवक मालिक, 
तुझसे है विनती हे प्रभुजी, 
कर लो हमको स्वीकार हे मालिक। 



मुझे किसी से कुछ भी गिला नही

मुझे किसी से कुछ भी गिला नही,  मुझे खुद से बहुत है शिकायतें,  मुझे जिंदगी से कुछ भी गिला नही,  मुझे नाकामियों से है शिकायतें,  जो मिल गया, व...