Wednesday, January 10, 2024

तू ही रब है मेरा

तू ही रब है मेरा,
तू ही सब है मेरा, 
तू ही करता सब है, 
तू ही देता सब है, 
तेरा ख्याल, 
जब भी मुझे आता है, 
तू दिल को मेरे 
सुकून दे जाता है, 
तू तो दिल में, 
इर्द गिर्द है मेरे, 
तुझसे रोशन, 
ये जहान सारा, 
तू ही मालिक है मेरा l

कुछ बात है तुझमें जो
ये दुनियाँ हसीन बनाई है, 
तू खास है सबमें जो, 
जिंदगी दुख में भी मुस्काई है, 
तेरी बात अलग है, 
दुनियाँ में बेमिशाल है तू, 
सारा जहान चलानेवाले,
दुनियाँ में कमाल है तू,
तू ही ख्याल सबका रखता, 
शरणागत का तू ही रक्षक, 
तू जगत का पालन करता, 
तू ही जन्म देनेवाला, 
परमात्मा, हे मालिक, 
तू ही भगवान मेरा l

तूने धरती ये बनाई,
तूने आसमान रचा है,
तूने किस्मत ये बनाई,
तूने बृह्मांड रचा है, 
तू ही तो देखता सब है,
तू ही तो जानता सब है,
तू ही तो करता सब है 
तू ही करवाता सब है,
तू पुरातन, तू सनातन, 
तू ही हर पल है नया, 
तू ही कण कण में है बसा, 
तू ही रोम रोम में बसा है, 
मन तुझमें जो लगा है, 
है आभार तेरा  l

नही कुछ तेरे सिवाय जग में, 
सब जगह, तू ही तू तो है, 
परिपूर्ण जहान तुझसे, 
खाली कुछ भी नही है, 
तेरी लीलाओं का 
अंत नही है कोई, 
तूने कृपा सबपे बरसाई है, 
तेरे नाम का पसारा सब, 
तूने रूहें सबकी चमकाई है, 
तू एक है अनेक में, 
फिर भी तु एक है, 
तू पूर्ण, परिपूर्ण, 
तू सबका मालिक एक है, 
तू खास है सबमें, 
जगत पे प्यार तेरा  l

Thank you. 

Saturday, January 6, 2024

मेरे अवगुण चित्त ना धरो




















मेरे अवगुण चित्त ना धरो, 
हे गोविंद, आन मिलो, 
मुझे अपना दास करो, 
हे कृष्णा, आन मिलो, 
पारब्रह्म, हे जगत के स्वामी, 
दीनदयालु, विश्व के मालिक, 
मुझपे, अपनी कृपा करो, 
हे दाता, आन मिलो  l

सबसे उत्तम, कर्म तुम्हारे, 
सबसे प्यारे, रूप तुम्हारे, 
सबमें बसनेवाले दाता, 
जीवन में संकेत तुम्हारे, 
तुम सब देखो, सबमें देखो, 
तुम ही सबको, अपना देखो, 
नाम तेरा, प्रभुजी, पार उतारे, 
हे प्रभुजी, अपना समझ लियो  l

तुम जो सोचो, 
सबके भले की खातिर, 
तुम जो करते, 
सबके कल्याण की खातिर, 
तुमसे कुछ भी छुपा नही है, 
तुमसे कोई भी बचा नही है, 
अंतर्यामी, सब कुछ जानो, 
सबकी शक्ल, सूरत पहचानो, 
देनेवाले, सबको सब कुछ, 
हे मालिक, अपनी करुणा करो  l

तुमने भेजा सबको, 
अपने जगत में, 
तुम ही बुलाते सबको, 
अपने जगत से, 
धरती, सूरज, आकाश तुम्हारा, 
रूहों में सब प्रकाश तुम्हारा, 
तुम्ही बनाते, तुम्ही मिटाते, 
तुम्ही सबको, अपना समझते, 
तुमसे ही तो जगत ये सारा, 
हे ईश्वर, कभी तो दर्शन दियो  l


Thank you. 

Friday, January 5, 2024

अपनी बात कहते रहो

अपनी बात,कहते रहो, 
बात दिल में,
दबाकर मत रखो, 
किसी भी मुश्किल का, 
कुछ तो समाधान,
निकल आता है, 
चाहने से जीवन ये,
संवर जाता है, 
दिल पर कभी,
कोई बोझ मत रखो, 
दिल को साफ अगर, 
रखो तो ये जीवन, 
सुखी हो जाता है  l

कोई नही दुनियाँ में, 
किसी का दुश्मन है, 
सब अपने काम, 
यहाँ करे जाते हैं, 
अपनी आदत से, 
कुछ लोग है मजबूर यहाँ, 
कुछ अच्छे, कुछ बुरे 
काम भी कर जाते है, 
खुद में सुधार करने का,
अगर ईरादा हो, 
फिर तो जीवन ये,
बदल जाता है  l

मन, दिल और आत्मा, 
साफ अगर हो जाती है, 
फिर तो जिंदगी, 
आनंद से भर जाती है, 
पास चाहे थोड़ा हो, 
वह भी ज्यादा दिखता है, 
दुनियाँ में खुशियाँ,
लौट के वापस आती हैं, 
किसी को कष्ट देने से, 
अपना ही कष्ट बढ़ता है, 
जिंदगी खामोश रहकर भी, 
दर्द बहुत सह जाती है, 
किसी के लिए कुछ करने से, 
ये दिल हल्का हो जाता है  l

जिंदगी मिली है तो,
क्यूँ ना इसे,
सही काम में लगाएँ, 
अपना भी जीवन,
सुखमय बनाएँ, 
औरों के जीने में भी,
कुछ मदद कर पाएँ, 
अपनी जिंदगी तो,
सब जी लेते हैं यहाँ, 
कभी सुखी होकर, 
कभी दुखी होकर, 
औरों के जीने में,
कुछ तो नई चाह जगाएँ l


Thank you. 

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...