Posts

Good morning

Image
Have a Beautiful Tuesday

खुशी तलाशने से, खुशी कहाँ मिलती है

खुशी तलाशने से खुशी कहाँ मिलती है,  दुनियाँ में खुश रहने से तो खुशी मिलती है,  हँसी तलाशने से, हँसी कहाँ मिलती है,  मुस्कुराते रहने से ही तो हँसी मिलती है  l माना कि इस दुनियाँ में कुछ लोग  औरों के लिए मुश्किलें बहुत खड़ी करते हैं,  खुद की राह आसान बनाने के लिए औरों के राहों में काँटे बिखेर देते हैं,  कुछ लोगों को औरों की  खुशियाँ अच्छी नही लगती है,  कुछ लोगों को औरों को परेशान देखकर खुशी मिलती है,  इस दुनियाँ की राहों में,  मंजिल आसानी से कहाँ मिलती है l अगर दुनियाँ में खुश रहना है तो कल को भूलते जाएँ,  अगर दुनियाँ में मुस्कुराते रहना है तो औरों के दुख सुख में शामिल होते जाएँ,  कुछ तो अपने मन में खुशी आ जाए,  कुछ तो अपने दिल को सुकून आ जाए,  अपने आप में मग्न रहने से ही तो जीवन की खुशी मिलती है  l Thank You. 

क्या गया जो जिंदगी से

क्या गया जो जिंदगी से,  इतने जो उदास हैं,  क्या हुआ जो जिंदगी में,  जो खुशियाँ नही पास है,  मन क्या सोचे, दिल क्या बोले,  बेबसी क्यों पास है,  छोड़ दे हर बात कल की,  जिंदगी है चार पल की,  जो जीयें नही, आज को तो,  फिर खुशियाँ कहाँ फिर साथ है  l लोग तो अपनी ही धुन में,  करते जाते हैं, जो दिल चाहे,  क्या मिलता है, क्या नही मिलता,  इस बात को तो रब जाने,  मुश्किलों से हारकर  तो गिरना संभव है,  मन को जिसने जीत लिया,  उसकी कहाँ, फिर हार है l जिसके बारे में जितना सोचे,  उतना उलझते जायेंगें,  खुद को पहचान लिया तो फिर तो कुछ कर पायेंगें,  मंजिलों की ओर तो चल पड़ा है कारवाँ,  जिसने दिल मजबूत रखा,  पहुँचा है वही मंजिल पर,  अपने ही प्रयासों से,  ये जिंदगी गुलजार है  l Thank You. 

Are you happy from your today

Are you Happy from your today,  Have you got your peace of mind,  Have you done your best,  Have you got any support from others,  Are you enjoyed your today.  Some people have tne egos,  Some people have the negative thoughts,  Some people doesn't want to do nothing,  Some people are only talkative,  Some people have patience,  Some people have not patience,  Have you lived your today.  Why I am asking this question,  Since if we haven't enjoyed our today,  We have wasted our valuable time,  If we have not think and do good,  We haven't earned nothing,  Have you removed worries from your mind.  Those moments are beautiful,  Which gives you happiness,  Those moments are wonderful,  Which makes you life beautiful,  Have you bring happiness in other's life.  Thank You. 

Everyday is different

Everyday is different, Every life is different,  My life is different,  Your life is different,  My world is different,  Your world is different,  Why, since everyone has  Different thoughts,  Since everyone has  Different nature,  Everyone has different habits.  If you are comparing  Yourself with others,  It is nit good,  If you compare youself For betterment,  For improvement,  It is good,  Otherwise you will find That there is a lot of difference Between each other's living standards.  If you are creating your life,  It is beautiful.  Everyday comes with hopes Brings lot of happiness,  Sometimes, comes with problems,  Sometimes, comes with Solutions,  What we learnt from yesterday,  That we should not repeat again,  We should to start something new,  We should to keep our mind fresh,  So that we can live our life.  Thank You. 

प्रभुजी के नाम से ही चलती है सारी दुनियाँ ये

प्रभुजी के नाम से ही चलती है सारी दुनियाँ ये,  प्रभुजी के काम से ही चलती है सारी दुनियाँ ये,  वही सब देखते हैं, सबमें ऊर्जा भरते हैं,  प्रभुजी के ध्यान से ही चलती है सारी दुनियाँ ये l उसी की मर्जी से ही हो रहा है सब दुनियाँ मे,  उसी की सलाह से ही हो रहा है सब दुनियाँ में,  वही देता है सन्मति सृष्टि के सब जीवों को,  वही सब समझाता है, दुनियाँ के सब जीवों को,  प्रभुजी के ज्ञान से चलती है सारी दुनियाँ ये  l जो होना है दुनियाँ में, वह होकर रहता है,  जो मिलना है दुनियाँ में, वह मिलकर रहता है,  उसकी अगर दया है, फिर क्या मुश्किल है,  उसकी कृपा अगर है, फिर क्या पाना नामुमकिन है,  प्रभुजी की चाह से चलती है सारी दुनियाँ ये  l Thank You. 

आत्मा एक है, परमात्मा एक है

आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा, जब आप सोचेंगे कि आत्मा एक है और परमात्मा एक है, और आत्मा ही परमात्मा है  l परमात्मा एक है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन आत्मा एक है, सबकी आत्मा एक है इसके ऊपर थोड़ा विचार करना आवश्यक है, अगर आप कहेंगें कि मेरे अंदर जो आत्मा है वह तो केवल मेरी ही आत्मा है, ना कि सारे जगत की आत्मा है l   लेकिन परमात्मा तो एक है सर्वव्यापक है, सबमें समान रूप से मौजूद है, जैसे जल की बूँद सागर में समाई है, और सागर कहलाती है वैसे ही आत्मा सम्पूर्ण सृष्टि के प्राणियों में होते हुए भी परमात्मा कहलाती है l परमात्मा एक होते हुए भी अनेक है  और अनेक होते हुए भी एक है l  हमें स्वयं को जानने की आवश्यक है और परमात्मा को जानना अनिवार्य है, यही वास्तविक ज्ञान है l एक सुंदर उदाहरण आत्मा और परमात्मा को जानने और  समझने के लिए, अगर एक खुले मैदान में हजारों मिट्टी के घड़े रख दिए जाएँ और उनमें पानी भर दिया जाएँ और ढक्कन से ढक दिया जाए, तो अगर कोई बाहर से देखेगा, तो उसे केवल घड़े ही नजर आयेंगें, हालाँकि उनमें पानी है लेकिन उनमें पानी या प्रकाश दिखाई नही देगा, लेकिन अगर उन घड़ों के ढक्कन हटा दिए जाएँ

Beautiful song for you

  Thanks for watching. 

When my mind is unstable

When my mind is unstable,  I can't do progress,  When my mind is unhappy,  I can't do productive.  What I learned from this world, What I learned from my life,  What I learned from achievements,  What I learned from my mistakes,  When I forget myself,  I can't get peace.  What is going in the world,  What is going in the life,  What is happening in the world,  What is happening in our life,  When I am not thinking about God,  I am wasting my time.  Thank You. 

अनंत विचार

Image
जीवन क्या है, परमात्मा द्वारा दी गई, एक सुंदर भेंट है, लेकिन हम इस बात से पूर्णरूप  से अनभिज्ञ रहते हैं, कि यह जीवन क्या, संसार क्या है, हम क्या और परमात्मा क्या है, हम इस दुनियाँ में आकर यह भूल जाते हैं कि हमारा इस दुनियाँ में आने का मकसद क्या है हम दुनियाँ को संतुष्ट करने के लिए कार्य तो करते हैं, लेकिन जिनसे ना तो यह दुनियाँ खुश होती है, ना हम खुश हो पाते हैं, हम ऐसे कार्य करना भूल जाते हैं जिनसे हम हम खुश हो सके और वह परमात्मा खुश हो जाए l हम दुनियाँ में जैसे शुरु में आए थे, बिल्कुल, सीधे, सच्चे और सामान्य, अगर ऐसे ही चले जाए तो कितना अच्छा हो, हम जहाँ से आए थे, अन्त में वही पर चले जाए तो कितना अच्छा हो, लेकिन यह हमारे कर्मों और हमारी सोच पर निर्भर करता है, और इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम दुनियाँ में क्या चाहते हैं, दुनियाँ को कितना चाहते हैं, स्वयं को कितना चाहते हैं और परमात्मा को कितना चाहते हैं, हम किससे कितना प्यार करते हैं, हम किससे कितनी नफरत करते हैं, सब कुछ हमारी सोच पर निर्भर करता है  l Thank You. 

अभी सफर लम्बा है

अभी सफर लम्बा है,  अभी ये जीवन लम्बा है,  बहुत काम यहाँ पर किए हैं,  बहुत काम यहाँ पर करने हैं,  कुछ तो कामयाब हुए हैं,  कुछ कामयाब यहाँ पर होना है,  जीवन के इस सफर में,  संतुष्ट खुद का करना है  l दूसरे क्या सोचते हैं,  दूसरे क्या समझते हैं,  सोच अगर सही है रखी,  फिर क्या हम करते हैं,  माना कि इस दुनियाँ में,  उलझनों के काम हैं,  बेवजह की व्यस्तता में,  जीवन कहाँ गुलजार है,  मंजिलों की तलाश में,  खुश खुद को रखना है  l कौन सदा ही साथ देता है,  कदम कदम पर दुनियाँ में,  इस दुनियाँ में, जीवन का सफर,  खुद ही तय करना पड़ता है,  उड़ान तो इस जिंदगी में,  खत्म कभी नही होती है,  घूमना फिरना यहाँ है,  जिंदगी ऐसे ही चलती है,  एक ईश्वर का नाम लेकर,  सफर ये पूरा करना है  l Thank You. 

Good morning

Image
  Happy Friday

हर खुशी है, तुम्हारे लिए

हर खुशी है, तुम्हारे लिए,  जिंदगी है, तुम्हारे लिए,  ये धरती, ये आसमान,  ये हवाएँ, ये फिजाएँ,  रोशनी है तुम्हारे लिए  l क्या नही मिला यहाँ,  जिसकी तुम्हें तलाश है,  खुशियोंभरा जहान यहाँ,  क्या नही तुम्हारे पास है,  सब रास्ते, तुम्हारे लिए,  सब मंज़िलें, तुम्हारे लिए l चाहतों से जिंदगी,  और हसीन बन जाती है,  प्यार से ये जिंदगी,  खूबसूरत बन जाती है,  बेवजह क्यूँ परेशान हो,  मुस्कुराहटें हैं, तुम्हारे लिए  l Thank You. 

तुम्ही सब देखते हो

तुम्ही सब देखते हो,  तुम ही सब जानते हो,  तुम ही सब बोलते हो,  तुम ही सब करते हो,  तेरे सिवाय,  जहान में कुछ भी नही है,  तेरे बिना,  जमीन आसमान में कुछ भी नही है,  तुम्ही सबको पहचानते हो  l तुम्ही ही सबपे, दया करते हो,  तुम ही सबपे, करुणा करते हो,  तेरा तो है जहान ये सारा,  तूने बनाया ब्रहमांड ये सारा,  तूने रचाया, संसार ये सारा,  तेरे ही सब जीव बनाए,  तूने सारी प्रकृति रचाई,  तुम्ही जगत का पालन करते हो  l सदचिदानंदघन, आनंदसागर,  निर्गुण, सगुण, अनंत रूप हैं तेरे,  सबमें बसनेवाले भगवन,  सबमें हैंसनेवाले भगवन,  सबको अपना समझनेवाले भगवन्,  सबपे दया दृष्टि रखनेवाले,  तुम्ही जीवन सबका सँवारते हो  l Thank You. 

Let's stop our hurry and worry

Let's stop our hurry and worry,  What we do,  Do with love and patience,  Let's continue our journey of happiness.  What is important and What is not important for us,  What is good or what is bad for us,  Let's start our good jobs from today.  What is making our life beautiful,  What makes our life worst,  Daily we met to many peoples,  Who have different mind,  Diffrent nature and habits,  Let's analyse, what is beneficial for us,  Thank You.