तुम्ही सब देखते हो,
तुम ही सब जानते हो,
तुम ही सब बोलते हो,
तुम ही सब करते हो,
तेरे सिवाय,
जहान में कुछ भी नही है,
तुम ही सब जानते हो,
तुम ही सब बोलते हो,
तुम ही सब करते हो,
तेरे सिवाय,
जहान में कुछ भी नही है,
तेरे बिना,
जमीन आसमान में कुछ भी नही है,
तुम्ही सबको पहचानते हो l
तुम्ही ही सबपे, दया करते हो,
तुम ही सबपे, करुणा करते हो,
तेरा तो है जहान ये सारा,
तूने बनाया ब्रहमांड ये सारा,
तूने रचाया, संसार ये सारा,
तेरे ही सब जीव बनाए,
तूने सारी प्रकृति रचाई,
तुम्ही जगत का पालन करते हो l
सदचिदानंदघन, आनंदसागर,
निर्गुण, सगुण, अनंत रूप हैं तेरे,
निर्गुण, सगुण, अनंत रूप हैं तेरे,
सबमें बसनेवाले भगवन,
सबमें हैंसनेवाले भगवन,
सबको अपना समझनेवाले भगवन्,
सबपे दया दृष्टि रखनेवाले,
तुम्ही जीवन सबका सँवारते हो l
Thank You.
Comments