खुशी तलाशने से, खुशी कहाँ मिलती है

खुशी तलाशने से खुशी कहाँ मिलती है, 
दुनियाँ में खुश रहने से तो खुशी मिलती है, 
हँसी तलाशने से, हँसी कहाँ मिलती है, 
मुस्कुराते रहने से ही तो हँसी मिलती है  l

माना कि इस दुनियाँ में कुछ लोग 
औरों के लिए मुश्किलें बहुत खड़ी करते हैं, 
खुद की राह आसान बनाने के लिए
औरों के राहों में काँटे बिखेर देते हैं, 
कुछ लोगों को औरों की 
खुशियाँ अच्छी नही लगती है, 
कुछ लोगों को औरों को
परेशान देखकर खुशी मिलती है, 
इस दुनियाँ की राहों में, 
मंजिल आसानी से कहाँ मिलती है l

अगर दुनियाँ में खुश रहना है तो
कल को भूलते जाएँ, 
अगर दुनियाँ में मुस्कुराते रहना है तो
औरों के दुख सुख में शामिल होते जाएँ, 
कुछ तो अपने मन में खुशी आ जाए, 
कुछ तो अपने दिल को सुकून आ जाए, 
अपने आप में मग्न रहने से ही तो
जीवन की खुशी मिलती है  l


Thank You. 

Comments