जब आँखों में कुछ सपने हों

जब आँखों में कुछ सपने हों, 
जब दिल में कुछ अपने हों, 
जब चाहत के फूल खिलते हों, 
जब प्यार के फूल खिलते हों, 
तो जिंदगी सुहानी लगती है l

कुछ जीने का मजा आ जाए, 
कुछ जिंदगी का मजा आ जाए, 
भूलकर सब भूली बातें, 
छोड़कर सब कल की बातें, 
जिंदगी मस्तानी लगती है  l

जिसने सोचा कुछ नया सा, 
जिसने किया, कुछ नया सा, 
जिन्हें एक दूजे की परवाह है, 
जिन्हें जीवन से प्यार है, 
तो जिंदगी नई सी दिखती है  l


Thank You. 

Comments