कुछ तो जीवन जी लिया जाए,
कभी तो जीवन जी लिया जाए,
कभी तो भूल जाऊँ सब यहाँ,
कभी तो छोड़ दूँ मन के भ्रम यहाँ,
कभी तो खुश हो लिया जाए l
किसने इस जहान में भेजा,
कौन लेकर जहान में आया,
क्या यहाँ आने का कारण मेरा,
कितने दिन का यहाँ बसेरा,
कभी तो खुद पर
विचार कर लिया जाए l
कहाँ रहता हूँ, इस तन में मैं,
इस तन में है कहाँ ठिकाना,
ये तन अगर घर है मेरा,
फिर क्यों तन ये छोड़ के जाना,
रब का जब आता है बुलावा,
फिर सब कुछ
यहाँ से छोड़ के जाना पड़ता है,
जिंदगी का नही भरोसा,
कभी तो यह जान लिया जाए l
कौन हूँ, क्या नाम है मेरा,
पहले क्या था, आगे क्या होगा,
कौन है साथी, इस दुनियाँ में,
कौन पराया बन जायेगा,
खुद को जाना, तो सब जाना,
रब को जाना तो सब जाना,
यहाँ आने का मकसद क्या मेरा,
अब तो रब का नाम लिया जाए l
Thank You.
Comments