चल चले उस तरफ

चल चले उस तरफ, 
जहाँ प्यार की बहार हो,
चल चले उस तरफ, 
जहाँ प्यार ही प्यार हो l

जीतने की जिद्द लगी है,
कोई हारना नही चाहता है, 
मुश्किलों में सबका है जीना, 
कोई पर बताना नही चाहता है, 
किसी के लिए मुश्किलें ना बढ़ाएँ,
हाथ मदद के लिए तैयार हो  l

भूलकर सब गम यहाँ पर, 
चलो प्यार बाँटे दुनियाँ में, 
छोड़कर मतभेद सारे, 
खुशियाँ बाँटे दुनियाँ में, 
कर चले कुछ काम ऐसे, 
कि जीना यहाँ आसान हो  l



Thank You. 

Comments