Skip to main content

Posts

Little happy, Little sad

थोड़ी सी खुशी, थोड़े हैं गम,  ऐसी ही है जिंदगी,  कौन यहाँ खुश सदा की खातिर,  कौन दुखी यहां सदा की खातिर,  छोटी सी है जिंदगी l कभी जी लिया, कभी जीना पड़े,  क्वै अपनी मर्जी से, कुछ उसकी मर्जी से,  कभी हँस लिए, कभी रो लीये,  कभी अपनी मर्जी से, कभी जग की मर्जी से,  दुनियाँ में खुश रहना प्यारो,  ये थोड़ी सी है जिंदगी l मुश्किलें जीवन में दिखती है मगर,  सदा मुश्किलें कहाँ रहती है,  सब कुछ बदले इस दुनियाँ में,  चिंताएँ भी सड़ कहाँ रहती है,  खुश रहने खातिर मिला ये जीवन,  अपनी ही ये जिंदगी l

Ways are not easy

राहें आसान नहीं होती,  कदम मजबूत होने चाहिए,  जिंदगी आसान नही होती,  हौसले बुलंद होने चाहिए l मंजिल दूर हो चाहे,  पा लेनी है हर हाल मे,  किस्मत नाराज हो चाहे,  चमकानी है हर हाल में,  सपने देखने भी है और पूरे भी करने चाहिए l आशा कुछ आगे बढ़ने की,  इच्छा कुछ नया करने की,  चलते जाना है जीवन के संग,  कोशिश हो जीवन बदलने की,  चाहते दिल मे हो  या ना हो,  रोशनी मन मे होनी चाहिए l

it is good to do inspite not to do

 कुछ नही करने से तो कुछ करना अच्छा है,  किसी की मदद कर सके तो बहुत अच्छा है,  जब कभी अपने परेशानी में हो,  जब कभी जिंदगी परेशानी में हो,  किसी की परेशानी दूर करें तो तो बहुत अच्छा है l किसी को हौसला दे ,  मुसीबत में किसी का साथ दे,  जिंदगी हरदम रोशन रहे,  जीने की ख्वाईश दिल में रहती है  तो बढ़िया है,  जीने की उम्मीद रहती है तो बढ़िया है,  जीने में सहयोग दिया जाए तो बढ़िया है,  दिल तोड़ने वाली बाते ना की जाए तो अच्छा है  l मुश्किलों से बाहर हमको आना है,  आज समय है तो फिर क्यूँ गँवाना है समय हरदम खराब नही होता है,  आज अगर बुरा तो कल अच्छा भी होता है खुद को अगर संभाल सके तो अच्छा है, अ किसी की अगर संभाल कर सके तो बहुत अच्छा है l

When our mind is busy

When our mind is busy with problems,  What shall be done,  Make ourself strong,  Keep our mind and heart strong,  We should think positive and We should think that we will win.  If we analyse our problems and  Sometimes take advice of experts,  We can come out from the problems,  We must know our powers  That we can win from any problem and  Win.  No one can defeat if we win from ourselves,  Believe in your self and believe on God,  And believe the things and situations will  Go better. 

Your ways are hard

मुश्किल बड़ी है राहें तेरी,  हौसला नही छोड़ना,  मंजिल बड़ी है दूर बड़ी,  दिल ना अपना तोड़ना l तू जो सोचे होगा वही पर,  मन मे तेरे विश्वास हो,  तू जो चाहे मिलेगा वही जो,  जो कर्म तेरे दिन रात हो,  ईश्वर भी है साथ तेरे,  तू खुशियों से नाता जोड़ना l जिंदगी खुशियाँ भरी है,  फूल राहों में बिखेरना,  प्यार की खुशबू से महके जहान ये,  चिंता सारी छोड़ना l

if someone walk with you is good

कोई साथ चले तो अच्छा है,  कोई साथ दे तो अच्छा है,  कोई बात करे तो अच्छा है,  कोई अपना लगे जहान में,  कोई  याद करे तो अच्छा है l कुछ तो खुशी हो सीने में,  कुछ तो खुशी हो जीने में,  कुछ काम जहान में अच्छे हो,  कुछ बात जहान में अच्छी हो,  कुछ बात बने तो अच्छा हो l चलते रहे तो एक दिन,  मंजिल भी मिल जाएगी,  अगर मन में विश्वास है रखा तो,  तो मंजिल खुद चलकर आयेगी,  जिंदगी के इस सफर में,  कोई साथ चले तो अच्छा है l

We make the way of love

हम प्यार का जहान बनाते चले,  हम सपनों का जहान बनाते चले,  हवाओं में उड़ना हो हमारा,  चाँद सितारों से मिलना हो हमारा,  हम नया एक जहान बनाते चले l खुशियाँ हर घर आए,  गम के आँसू ना आँखों में आए,  चेहरों पर मुस्काने बिखरती रहे,  फूल प्यार के दिल में खिलते रहे,  हम जिंदगी का नजारा करते चले l जिंदगी से बड़ी कोई दौलत नही,  जिंदगी से बड़ी कोई दोस्ती नही,  जिंदगी है तो सब जहान में है,  जिंदगी से रोशन जहान ये है,  हम जिंदगी को हसीन बनाते चले l