We make the way of love

हम प्यार का जहान बनाते चले, 
हम सपनों का जहान बनाते चले, 
हवाओं में उड़ना हो हमारा, 
चाँद सितारों से मिलना हो हमारा, 
हम नया एक जहान बनाते चले l

खुशियाँ हर घर आए, 
गम के आँसू ना आँखों में आए, 
चेहरों पर मुस्काने बिखरती रहे, 
फूल प्यार के दिल में खिलते रहे, 
हम जिंदगी का नजारा करते चले l

जिंदगी से बड़ी कोई दौलत नही, 
जिंदगी से बड़ी कोई दोस्ती नही, 
जिंदगी है तो सब जहान में है, 
जिंदगी से रोशन जहान ये है, 
हम जिंदगी को हसीन बनाते चले l




Comments

Popular posts from this blog

Why I am here