Sometimes understand yourself

कुछ तो दिल को समझाना चाहिए, 
कुछ तो मन को समझाना चाहिए, 
जब जिंदगी चले जुनून से, 
जब जिंदगी चले सुकून से, 
कुछ तो खुद को समझाना चाहिए l

जब जीवन में परेशानी हो, 
जब जीवन में हैरानी हो, 
जब सब चलता किसी की मर्जी से, 
जब कुछ मिलता किसी की मर्जी से, 
तब नही दिल ललचाना चाहिए l

मेहनत तो करती दुनियाँ है,
किस्मत जो वही मिलता है, 
कभी खुशी मिले कभी गम मिले, 
पर जीवन का फूल तो खिलता है, 
अपनापन लेकर जग में जीये, 
यहाँ बड़ा दिल रखना चाहिए l




Comments