You are the reason of smile

मुस्कुराने की वजह तुम हो, 
दिल लगाने की वजह तुम हो, 
आँखों पे चेहरा छाया हुआ है, 
दिल में तू ही समाया हुआ है, 
मन से तू निकलता नही है, 
दिल तुझे भूल सकता नही, 
प्यार बढ़ाने की वजह तुम हो l

तुमसे मिलकर जीना आया जहान में, 
तुमसे मिलकर हँसना आया जहान में, 
तुम ही दिखते जमीन आसमान में, 
तुम ही बसे हो मेरे दिल के मकान में, 
प्यार पाने की वजह तुम हो l

आँखों में नए सपने सजे है, 
बातों से जैसे फूल झड़े है, 
चाहत और बढ़ती ही जाए, 
जिंदगी और मिलती ही जाए, 
मेरे जीने की वजह तुम हो  l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here