Friday, August 26, 2022

if someone walk with you is good

कोई साथ चले तो अच्छा है, 
कोई साथ दे तो अच्छा है, 
कोई बात करे तो अच्छा है, 
कोई अपना लगे जहान में, 
कोई  याद करे तो अच्छा है l

कुछ तो खुशी हो सीने में, 
कुछ तो खुशी हो जीने में, 
कुछ काम जहान में अच्छे हो, 
कुछ बात जहान में अच्छी हो, 
कुछ बात बने तो अच्छा हो l

चलते रहे तो एक दिन, 
मंजिल भी मिल जाएगी, 
अगर मन में विश्वास है रखा तो, 
तो मंजिल खुद चलकर आयेगी, 
जिंदगी के इस सफर में, 
कोई साथ चले तो अच्छा है l


1 comment:

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...