Ways are not easy

राहें आसान नहीं होती, 
कदम मजबूत होने चाहिए, 
जिंदगी आसान नही होती, 
हौसले बुलंद होने चाहिए l

मंजिल दूर हो चाहे, 
पा लेनी है हर हाल मे, 
किस्मत नाराज हो चाहे, 
चमकानी है हर हाल में, 
सपने देखने भी है और
पूरे भी करने चाहिए l

आशा कुछ आगे बढ़ने की, 
इच्छा कुछ नया करने की, 
चलते जाना है जीवन के संग, 
कोशिश हो जीवन बदलने की, 
चाहते दिल मे हो  या ना हो, 
रोशनी मन मे होनी चाहिए l

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here