My mind don't keep egos

मेरे मन अभिमान ना कर, 
ये जिंदगी थोड़ी सी है यहाँ, 
मेरे मन तू छोड़ दे जघडे, 
ये जिंदगी खूबसूरत है यहाँ l

तू अच्छा सोचे तो जीवन अच्छा है, 
तू चाहे तो जीवन अच्छा है, 
तेरे ही कारण परेशानियां है, 
तेरे ही कारण जीवन बढ़िया है, 
मेरे मन तू प्रयास तो कर l

आज का जीवन बढ़िया है तो, 
फिर काहे की चिंता है, 
आज मिला जो सब कुछ तुझको, 
फिर काहे की व्यथा है, 
जिंदगी को जीले तू खुशी से, 
बिना वजह तू अडचन पैदा ना कर l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here