it is good to do inspite not to do

 कुछ नही करने से तो

कुछ करना अच्छा है, 

किसी की मदद कर सके तो

बहुत अच्छा है, 

जब कभी अपने परेशानी में हो, 

जब कभी जिंदगी परेशानी में हो, 

किसी की परेशानी दूर करें तो

तो बहुत अच्छा है l


किसी को हौसला दे , 

मुसीबत में किसी का साथ दे, 

जिंदगी हरदम रोशन रहे, 

जीने की ख्वाईश दिल में रहती है 

तो बढ़िया है, 

जीने की उम्मीद रहती है तो बढ़िया है, 

जीने में सहयोग दिया जाए तो बढ़िया है, 

दिल तोड़ने वाली बाते ना की जाए

तो अच्छा है  l


मुश्किलों से बाहर हमको आना है, 

आज समय है तो फिर क्यूँ गँवाना है

समय हरदम खराब नही होता है, 

आज अगर बुरा तो कल अच्छा भी होता है

खुद को अगर संभाल सके तो अच्छा है, अ

किसी की अगर संभाल कर सके तो बहुत अच्छा है l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here