When mind changes, then our life changes
मन बदलता है, जीवन बदलता है,
कुछ काम करते है तो किस्मत बदलती है,
चेहरे बदलते है, दिल बदलते है,
आँखें बदलती है, सपने बदलते है,
समय बदलता है , तन बदलते हैं,
पल पल जीवन के सुनहरे पल बदलते है,
वक्त आता है, वक्त जाता है,
यादें रह जाती, है, आनेवाले चले जाते है l
रूह पाती नया तन, जिसे बचपन कहते हैं,
पाए शिक्षा ज्ञान जगत में, कुछ समझ मे दुनियादारी आती है,
होवे ज्यूँ ज्यूँ बड़ा शरीर, जिंदगी बदलती जाती है,
धन दौलत माया के बंधन जकड़ते जाते है,
कुछ खोना कुछ पाना यहाँ पर,
कुछ खुशी गम का अफसाना यहाँ पर,
यूँ ही जिंदगी का लुत्फ़ उठाए जाते है l
औरों के लिए जीने का नाम जिंदगानी है,
हँसने गाने का नाम जिंदगानी है,
तुम किसी के बन जाओ,
कोई तुम्हारा बन जाए,
खुश रहने का नाम जिंदगानी है,
प्यार के साये में जीने का नाम जिंदगानी है,
खुशकिस्मत है वो हँसते गाते जो चले जाते है l
Comments