in this world many difficulties
दुनियाँ में गम है बहुत,
फिर भी जीने की चाहत कम नही होती,
दुनियाँ में मुश्किलें है बहुत,
फिर भी हँसने की चाहत कम नही होती l
कुछ अपना दिल भी ऐसा है,
जो चैन से रहना चाहता है,
कुछ अपना मन भी ऐसा है,
जो बेफिकरा होना चाहता है,
मंजिल है चाहे दूर बहुत,
पर पाने की हसरत कम नही होती l
कुछ अच्छा हो तो अच्छा हो,
ये जीवन कुछ तो अच्छा हो,
व्यवहार हो जग में अच्छा,
ये जीवन सबका अच्छा हो,
सबको मिले जग में खुशियाँ,
गुलामी की जिंदगी अच्छी नही होती l
Comments