When love to you

जब तुमसे प्यार हुआ है, 
तो जिंदगी लगी सुहानी, 
जब तुमसे इकरार हुआ तो, 
जिंदगी लगी मस्तानी, 
जब तुमसे आँखें लड़ी है, 
तो दिल बेकरार हुआ है l

कोई चाहे कुछ बोले, 
हमको फिकर नही है, 
जो तुम सोचते हो, 
हम तो वही सोचेंगे, 
लगे जिंदगी खूबसूरत, 
जबसे तेरा दीदार हुआ है l

जीवन तो प्यारा लगता, 
जब तेरा सहारा मिलता, 
तेरे ही ख्वाबों में, 
हमें रब का नजारा मिलता, 
छूटे ना साथ तुम्हारा, 
तुझ पर ऐतबार हुआ है l

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here