When the life is little sad

जब  कभी जिंदगी उदास सी हो जाती है, 
जब चलते चलते थक के हार जाती है, 
हँसते हँसते जब आँखों में आँसू आ जाते हैं, 
जब अपनी ही हिम्मत साथ छोड जाती है, 
जिंदगी कभी जब दूर सी हो जाती है l

कभी हँसना आता था तो कभी रोना भी आ जाता है, 
कभी जीना आता था तो कभी जीना छूट जाता है, 
कभी मुश्किलें बेवजह आ जाती है, 
कभी जिंदगी कहीँ गुम हो जाती है, 
जिंदगी कभी बेहोश सी हो जाती है l

हम सोचते थे कि सब ठीक है, 
और सब ठीक हो जाएगा, 
पर ना तो कुछ ठीक है और
ना ही कुछ ठीक हो पाता है, 
जिंदगी यूँ ही चले जाती है, 
कुछ खुश होकर कुछ दुखी होकर, 
कभी लगता है ना जिंदगी पाने की खुशी, 
ना जिंदगी खोने का गम l

Comments