Skip to main content

Posts

मुस्कुरा ऐ दोस्त मुस्कुरा

मुस्कुरा ऐ दोस्त मुस्कुरा,  तेरे लिए है सारा जहान,  तेरे लिए ये जमीन आसमान,  मुस्कुरा प्यार से मुस्कुरा l जिंदगी तो खुशी का ठीकाना,  ढूँढ ले तू हँसी का बहाना,  तेरी आँखों में सपने बहुत है,  दुनियाँ में तेरे अपने बहुत है,  दिल खिला, फूल सा दिल खिला  l देख तेरे लिए हैं बहारें,  देख तेरे लिए है नजारे,  चाँद सूरज सितारे तेरे लिए हैं,  वादियों में फिजाएँ तेरे लिए है,  छोड़ जा गम सभी छोड़ जा  l Aman

मुश्किल कुछ तो है राहों में

मुश्किल कुछ तो है राहों में,  पर डरकर हम नही बैठेंगे,  हर हाल में आगे बढ़ना है, मुश्किल से हम नही हारेंगे l माना कुछ चिंता मन में है,  माना कुछ दुख जीवन में है,  कभी हार गए, कभी जीत गए,  पर खुशियाँ तो जीवन में है,  अपनापन दिल में लिए फिरे,  दुनियाँ में फूल प्यार के बिखरेंगे  l चाहत से जीवन में खुशियाँ है,  पर चाहत हो कुछ नई नई,  हर पल को जीना सीखें यहाँ,  ये जिंदगी तो है छोटी सी,  सपने देखें जो जीवन में,  तो मंजिल को भी पा लेंगे  l Aman

मेरे मन तेरी बात है अलग

मेरे मन तेरी बात है अलग,  मेरे मन तेरा साथ है गज़ब,  तू जो सोचे, जहान से अलग,  तू जो करता, दुनियाँ से अलग,  मेरे मन तेरा काम है गजब  l बेफिकरा भी बेकद्रा भी तू ,  जीवन में मचा दे हलचल भी तू ,  आँखों में सपने लिए तू फिरता,  कल परसों में तू अटका फिरता,  मेरे मन तेरी याद है गज़ब  l कभी मुझे तू राह दिखाये,  कभी मुझे तू जग में भटकाये,  कभी मेरी किस्मत तू बनाए,  कभी मुझे तू मंजिल से मिलाये,  मेरे मन तेरी ताकत है गज़ब l पल में कहाँ से कहाँ पहुँचे,  एक पल में सारा जहान घूमे,  परेशानी तब खड़ी करता है तू,  चिंता में मुझे जब तू झोंके,  ईश्वर से तेरी लग्न लगे तो,  जीवन सफल होता है तब  l Aman

चलो सबके भले की बात की जाए

चलो सबके भले की बात की जाए,  चलो सबके भले के काम किए जाए,  छोड़ें अपनी छोटी छोटी परेशानियाँ,  चलो क्यूँ ना कुछ बड़े काम किए जाए l माना मंजिल दूर सही,  पर मंजिल पाना नामुमकिन तो नही है,  माना जिंदगी छोटी ही सही,  पर सपने पूरे करना मुश्किल तो नही है,  छोड़ें अपने स्वार्थ को,  क्यूँ ना खुशियों का इंतजाम किया जाए  l इस जीवन में खुशियाँ फैले,  इस दुनियाँ में खुशियाँ फैले,  लोगों के दुख दूर हटे,  आओ रब से दुआ मांगे,  औरों की चिंता हट जाए,  ऐसे दुनियाँ में काम करे  l Aman

लगता है जिंदगी में कुछ कमी रह गई है

  लगता है जिंदगी में कुछ कमी रह गई है,  लगता है जिंदगी कुछ अधूरी रह गई है,  रब के सिवाय कोई भी यहाँ पूरा नही है,  संतुष्ट मन यहाँ होता नही है,  लगता है दुनियाँ में हँसी खो गई है  l चलो कुछ पल तो जी ले यहाँ,  चलो कुछ पल तो हँस ले यहाँ,  सबको, सब जहान में मिलता नही है,  सबके जीवन में फूल प्यार का खिलता नही है,  बेवजह दिमाग लगाना,  बेवजह यूँ ही सोचते जाना,  जैसे कोई कीमती चीज कहीं पर खो गई है  l क्या ढूँढते है, किसे ढूँढते है,  किससे मंजिल का पता पूछते है,  जो मिल गया क्या काफी नही है,  क्या खो गया जो दिल दुखी है,  जैसे चाहत कहीं पर खो गई है  l चलो जी ले जहान में,  जब तक है जिंदगी,  रहे बेफिक्री का आलम, रहे जब तक ये जिंदगी,  सकून के पल जीवन में आए,  अगला पिछला चलो भूल जाए,  लगता है मुझको वही खुशी मिल गई है  l Aman

मेरी माँ

  वो पल बहुत खूबसूरत थे जब माँ तू मेरे साथ थी,  बचपन के दिन बड़े सुहाने थे जब माँ तू मेरे पास थी,  तूने उंगली पकड़ के चलना सिखाया,  तूने दुनियाँ में मुझको जीना सिखाया,  तूने मुश्किलों से लड़ना सिखाया,  तुझसे दुनियाँ मेंअपनापन पाया,  अकेला नही था दुनियाँ में माँ जब तू मेरे साथ थी  l मेरे लिये तो ऐ  माँ तू औरों से भी लड़ जाती थी,  तेरे चेहरे की हँसी मुझको बहुत ही भाती थी,  वो तेरा गुनगुनाना मुझको अच्छा लगता था,  वो तेरा गीत गाना मुझको प्यारा लगता था,  मुश्किल मेरे पास ना थी जब माँ तू मेरे साथ थी l तेरा प्यार भी अच्छा लगता था,  तेरी डांट भी अच्छी लगती थी,  तू जो कहती थी मुझको,  वो बात भी अच्छी लगती थी,  तेरे हाथों की रोटी मुझे सबसे बढ़िया लगती थी,  परेशानी नही आती थी मुझपे माँ जब तू मेरे साथ थी l Aman

Beauty in your heart

Beauty in your heart,  Beauty in your life,  Beauty in your mind,  Beauty in the world.  If we choose the best way,  If we create in best way,  If we do help to others,  If we create happiness,  We are creating beautiful world.  I am thankful,  I am thankful to nature,  I am thankful to God,  I am thankful to all,  I am thankful to everyone to whom I met,  I am thankful to everyone who are near to me,  I am thankful to everyone who are dear me,  If I love everyone,  The world is beautiful.  Aman