तुम ताकत हो मेरी, कमजोरी नही तुम हिम्मत हो मेरी, मजबूरी नही, तुम्हें देखकर ही तो, आगे बढ़ना सीखा है, तुम्हें देखकर ही तो, मंजिल पाना सीखा है, तुम प्रेरणा हो मेरी, मगरूरी नही l मन में तुम, आशा का एक दीप हो, जीवन में तुम, प्यार के मीठे गीत हो, तुम्हें देखकर, जीने की इच्छा, जग जाती है, मेरा दिल, धड़कन मेरी, तुम ही रूह का नूर हो, ख्वाब मेरे, तुम्हें देख के पूरे हो जाते हैं, राहें मेरी तेरी मंजिल की, तरफ ही जाती है, मेरा तो कुछ भी नही है, सब कुछ तो तेरा यहाँ, आँखें मेरी, तेरी खुशियोँ के, ख्वाब देखती जाती है, तुम अरमान हो मेरे, ख्वाईश कोई अधूरी नही l जिधर भी देखता हूँ, अनगिनत संभावनाएं नजर आती है, धरती, आकाश, सब हमारा दिखता है, कोई भी नजर आता नही, बेगाना यहाँ, जहान ये सारा, प्यारा प्यारा दिखता है, तुम अहसास हो मेरा, दिल से कोई दूरी नही l ये दुनियाँ है यहाँ, हर चीज...