Skip to main content

Posts

Happy New Year

 

तुम ताकत हो मेरी, कमजोरी नही

तुम ताकत हो मेरी,  कमजोरी नही तुम हिम्मत हो मेरी,  मजबूरी नही,  तुम्हें देखकर ही तो,  आगे बढ़ना सीखा है,  तुम्हें देखकर ही तो,  मंजिल पाना सीखा है,  तुम प्रेरणा हो मेरी,  मगरूरी नही  l मन में तुम,  आशा का एक दीप हो,  जीवन में तुम,  प्यार के मीठे गीत हो,  तुम्हें देखकर,  जीने की इच्छा,  जग जाती है,  मेरा दिल, धड़कन मेरी,  तुम ही रूह का नूर हो,  ख्वाब मेरे, तुम्हें देख के  पूरे हो जाते हैं,  राहें मेरी तेरी मंजिल की,  तरफ ही जाती है,  मेरा तो कुछ भी नही है,  सब कुछ तो तेरा यहाँ,  आँखें मेरी, तेरी खुशियोँ के,  ख्वाब देखती जाती है,  तुम अरमान हो मेरे,  ख्वाईश कोई अधूरी नही  l जिधर भी देखता हूँ,  अनगिनत संभावनाएं  नजर आती है,  धरती, आकाश,  सब हमारा दिखता है,  कोई भी नजर आता नही, बेगाना यहाँ,  जहान ये सारा, प्यारा प्यारा दिखता है,  तुम अहसास हो मेरा,  दिल से कोई दूरी नही  l ये दुनियाँ है यहाँ,  हर चीज...

खुशियों की तलाश कब तक करेंगें हम

खुशियों की तलाश,  कब तक करेंगें हम,   जहाँ रहे, वहाँ खुश रहे,  जैसे रहे, खुश रहे,  जिससे मिले, खुश होकर मिले,  खुश रहकर जीने से तो,  अनगिनत खुशियाँ मिल जायेगी  l अपनापन अगर मन में हो तो,  फिर खुशियाँ कहाँ दूर है,  चाहत अगर मन में हो तो,  फिर मंजिल कहाँ दूर है,  प्यार के रास्तों पर चलकर,  राहों से हर मुश्किल हट जायेगी  l जिंदगी बदलने के,  अगर कुछ प्रयास हो,  किस्मत बदलने के,  अगर कुछ प्रयास हो,  खास मकसद के लिए,  मिलती है जिंदगी ये,  दुनियाँ में आकर के,  यूं तो सभी चले जाते है,  औरों के लिए कुछ करने से,  जिंदगी ये सफल हो जायेगी  l किसी का दिल दुखाकर,  कौन सुखी हो पाया है,  गरीबों की हाय लेकर,  कौन सुखी रह पाया है,  भलाई के काम,  किए जो जग में,  दुनियाँ खूबसूरत बन जायेगी l Thank you. 

जिंदगी एक जूआ है

जिंदगी एक जूआ है,  जिसे सब खेलते हैं,  कुछ अपनी मर्जी से,  कुछ किस्मत की  मर्जी से खेलते हैं,  कभी आदमी जीतता है, तो कभी हार जाता है, कभी गैरों से हारता है, कभी अपनों से हार जाता है, कभी वह खुद से हारता है, कभी वह दूसरों से हारता है l कभी जिद्द में हारता है, कभी नादानी में हारता है,  कभी नफरत में हारता है,  कभी वह प्यार से हारता है, जीतता तो कभी कभी है, अक्सर वह हारता है, कभी वह तन से हारता है, कभी वह मन से हारता है,  कभी वह होशियारी में हारता है, कभी वह नाकामी से हारता है l कभी किस्मत दगा देती है, कभी हिम्मत जवाब देती है, कभी मंजिल मिल जाती है,  कभी मंजिल दूर रह जाती है, कभी किस्मत चमक जाती है,  कभी किस्मत रूठ जाती है, जिंदगी ऐसे ही गम और  खुशी में चलती जाती है,   इस जिंदगी को भला,  कौन समझ पाया है l जिंदगी कुछ ऐसे चलती है,  जहाँ जीतना आसान नही होता, कभी जीत हाथ लगती है,  कभी हार हाथ लगती है,  जब मन हार जाता है, फिर जीना आसान नही होता, कभी अपने ही ख्याल सताते है,...

जैसा आप सोचते हैं

जैसा आप सोचते हैं,  वैसा ही होता चला जाता है,  अगर दिल साफ हो तो,  जीवन निखरता चला जाता है,  सब कुछ आपकी  सोच पर ही तो निर्भर है,  जैसा आप चाहते हैं,  जीवन वैसा ही बन जाता है  l जीवन ये बदल जायेगा,  जीने की कोशिश तो कीजिए,  किस्मत बदल जायेगी,  अच्छी शुरुआत तो कीजिए,  आपकी चाहतें ही,  मजबूत आपको बनाती है,  आपकी अच्छी सोच ही,  जो चाहे वह दे जाती है,  सीखना मत छोड़िये,  सीखने से अनुभव, बढ़ता जाता है  l कमाल तो जब होता है,  जब आप खुद पर  विश्वास करते हैं,  गजब तो जब होता हैं,  जब आप औरों पर  ऐतबार करते हैं,  सही भी होता है,  जब आप सही  करना चाहते हैं,  खुशी भी मिल जाती है,  जब आप खुशी  पाना चाहते हैं,  कुछ नया करना  चाहते हो तो,  नया होता चला जाता है  l जो भी ठान लिया आपने,  वह तो कर ही देते हो,  मजबूत मन, मजबूत दिल से,  हर मुश्किल से पार पा लेते हो,  धीरज अगर साथ में तो फिर क्या पाना मुश्किल है,  हौसला ...

कुछ भी मुश्किल नही रहती है

कुछ भी मुश्किल नही है  रहती है जीवन में,  जो ठान लिया आगे बढ़ना,  मजबूत इरादों के आगे तो,  मुश्किलें हार जाती हैं,  अगर जीवन से,  कुछ पाने का ईरादा है,  जो किस्मत से, टकराने का ईरादा है,  जब दिल को  मजबूत करना सीख लिया, जब मन में  विश्वास भरना सीख लिया, फिर खुशियाँ ही  खुशियाँ है जीवन में  l कुछ सोचना भी अच्छा,  कुछ चाहना भी अच्छा,  कुछ ख्वाब जिंदगी के,  कुछ ख्वाब चाहतों के,  कुछ प्यार की हो बातें,  कुछ दोस्ती की बातें,  जो जीवन में रंग भर दे,  कुछ ऐसी ही हो बातें,  जो आज को नही भूलें,  सुनहरे पल हैं फिर जीवन में  l चल पड़े हैं कदम, जो  मंजिल की तलाश में,  बढ़ गए हैं कदम, जो  खुशियों की तलाश में,  जो सोच लिया,  अगर वह करने की धुन है,  जो देख लिया,  अगर वह पाने का जुनून है,  जो आँखों के सपने,  धुंधले नही हुए,  जो प्यार के सपने,  दिल से नही गए है,  फिर तो बहार,  चली आती है जीवन में  l जिसने खुद को पहचाना,  ...

हे पारबृहम पर्मेश्वर्, जगदीश्वर् राम हरे

हे पारबृहम पर्मेश्वर्,  जगदीश्वर् राम हरे,  हे सब लोकों के स्वामी,  सर्वेश्वर राम हरे,  तुम ही तो सबमें बसे हो,  तुम ही तो जग में बसे,  कण कण तुम्ही बसे हो,  जीवन में तुम्ही बसे हो,  हे विश्व विधाता मालिक,  पर्मेश्वर् राम हरे  l हम तो है शरण तुम्हारी,  हे सब सृष्टि के पालक,  सबको जन्म देनेवाले,  सब जीव हैं तेरे बालक,  तुम सबको हँसानेवाले,  तुम सबमें हँसनेवाले,  शरणागत के रक्षक,  देवेश्वर् राम हरे l हे अंतर्यामी भगवन,  हे सुख के स्वामी भगवन,  कर्ता करवाने वाले,  सबकी किस्मत के मालिक,  देख रहे तुम सबको,  पहचान रहे तुम सबको,  हे जगत के पालनहारे,  मुक्ति दाता राम हरे  l जो तुझको अपना माने,  उनके तुम बन जाते,  जो कोई तुझको चाहे,  उनकी चाहत तुम बन जाते,  हे मन में बसनेवाले,  हे रूह में बसनेवाले,  तुम ही कृपा के सागर,  हे आनंदधाम हरे l Thank you.