Skip to main content

Posts

जिंदगी है नई, नए हैं ख्वाब तेरे

जिंदगी है नई, नए हैं ख्वाब तेरे,  प्यार की राहों में मिल जायँगे मनमीत तेरे,  सोचकर पीछे ना हट जाना खुद ही मंजिल से,  रास्ते खुद ही सँवर जाएँगें तेरे हाथों से,  फूल की तरह मुस्कुराना,  खूबसूरत बन जाएँगें जज्बात तेरे l प्यार मिलता है दुनियाँ में किस्मतवालों को,  सोच लो तुम भी तो हो खुशनसीब यहाँ,  जिद्द हो कुछ पाने की जहान में हो तेरी,  वरना जिंदगी में जो मिल जाए वह क्या काफी है,  आजकल जीवन में भरे है रंग कई,  रख ले मन में जीने के अंदाज नए  l तेरी खुशी तो जहान की खुशी से बढ़के है,  तू मुस्कुरायेगा तो जमाना भी तेरे साथ में मुस्कुरायेगा,  तू अकेला भी है किस बात का गम दुनियाँ में,  तेरे साथ में भी चलेंगे दुनियाँवाले,  रास्ता अपना बनायेगा, क्या बात तेरी,  मंजिल मिल जाएगी जो भी तू चाहे  l अमन

आज मुझे जीना अच्छा लगता है

आज मुझे जीना अच्छा लगता है,  आज मुझे खुश होना अच्छा लगता है,  भूल गया हूँ किसने मुझसे क्या कहा था,  भूल गया हूँ कुछ पल जीवन में गम मिला था, आज मुझे चुप रहना अच्छा लगता है  l मेरी खामोशियाँ मुझे ताकत दे,  मेरी परेशानियाँ मुझे हिम्मत दे,  मुझको राहों में खुशी मिल जाती है,  मुझको मेरे लबों पे हँसी मिल जाती है,  आज मुझे रब कहना अच्छा लगता है  l मन सुंदर तो जहान ये सुंदर दिखता है,  दिल सुंदर तो जीवन सुंदर दिखता है,  किसी के लिए मन में कोई बुरी बात नही,  किसी की खातिर नफरत की कोई बात नही,  आज मुझे जहान ये प्यारा दिखता है  l Aman

मुसीबत सब हट जाएगी, जरा धीरज रखो

मुसीबत सब हट जाएगी, जरा धीरज रखो, मुश्किलें सब छूट जाएगी, जरा धीरज रखो, जिंदगी में क्यूँ ये मायुसियाँ है, मन में क्यूँ बेचैनियाँ है, दिल ये क्यूँ परेशान सा है, जीवन क्यूँ उदास सा है, आँखों मैं क्यूँ हैरानियाँ है, जरा धीरज रखो  l अपना तो दिखता सारा जहान है, अपना तो दिखता जमीन आसमान है, प्यार से रोशन सारा  जहान है, चाहत के ही सब निशान है, मंजिल भी मिल जाएगी एक दिन, जरा धीरज रखो  l क्या खोया और क्या यहाँ  पाया, क्या चाहा और क्या नही पाया, माना राहों में कुछ मुश्किलें आई, कुछ पल जिंदगी नही मुस्काई, लब पे हँसी ठहाके होंगे, जरा धीरज रखो  l Aman

Sometimes life seems difficult

Sometimes life seems difficult,  Sometimes life seems easy,  Life is not always same,  Time is not always same,  Sometimes life seems good,  Sometimes life seems bad.  The day without hope is waste,  The day without love is waste,  The day without dreams is waste,  The day without prayer is waste,  Life is beautiful,  Sometimes make it more beautiful.  Think good and life will be good,  Think positive and see the world beautiful, Make a positive environment,  Make a laughful environment near you,  Fill the life with happiness,  Fill the life with joy,  Fill the life with confidence,  Life is full of miracles make it great.  Aman

ये जिंदगी बेशक मुझे निराश करे

ये जिंदगी बेशक मुझे निराश करे,  मुझे तो हर हाल में मुस्कुराना है,  ये दुनियाँ बेशक मेरा साथ ना दे,  मुझे तो हर हाल में चलते जाना है l मैं रहूँ या ना रहूँ, मेरी यादें बाकी रहेगी,  मैं रहूँ या ना रहूँ, मेरी बाते याद रहेगी,  मै रहूँ या न रहूँ, मेरी मुलाकाते याद रहेगी,  मै रहूँ या न रहूँ मेरी, आवाज तो रहेगी,  अपनी ही धुन में चाहे, मुझे तो आगे बढ़ते जाना है l थोड़ी खुशी मन में है तो थोड़े गम जीवन मे है,  कुछ आगे बढ़ने की कोशिस, कुछ हौसला मन मे है,  और जिंदगी खुशियाँ पाए, और जिंदगी किसी के काम आए,  चाहे मुश्किल मेरे जीवन में हो ,  पर किसी के जीवन में ना मुश्किल आए,  सोच अपनी ठीक रखे, यहाँ कभी खोना तो कभी पाना है l Aman

मंजिल दूर नही है तुम्हारी

मंजिल दूर नही है तुम्हारी,  दूर हैं तो इरादें हैं,  जो चाहो वह कर सकते हो,  मन में जो मजबूत इरादें हैं,  सोच सही हो तो क्या मुश्किल,  नजर सही हो तो क्या मुश्किल,  दुनियाँ के इस मेले में,  सब आते और जाते हैं  l आगे बढ़ते जाएँगे तो,  फिर तो ठिकाना आयेगा,  कुछ तो नया होगा जीवन में,  कुछ तो नया मिल जाएगा,  अपनापन तुम्हें कहीं तो मिलेगा,  कोई तो अपना दिख जाएगा,  छोड़ोगे जो जिद्द ये झूठी,  मन मुस्काता जाएगा,  इस जीवन के सफर में,  कुछ मिलते हैं कुछ खो जाते हैं  l प्यार भरा ये दिल है तो,  नफरत इसमें क्यूँ आए,  खुशियों भरा ये जीवन है तो,  दुःख के क्यूँ बादल छाए,  आगे बढ़ने की कोशिस करके,  हर बाधा पार कर जाते हो l Aman

तुमको नित्य नित्य मैं तो चाहूँ

तुमको नित्य नित्य मैं तो चाहूँ,  तेरे आगे शीश झुकाऊँ,  तुझको अपना मैं तो कहता,  इस जग को सपना कहता,  गाउँ तेरे गुण नित्य ईश्वर,  करूँ मैं तेरा ध्यान हे  ईश्वर,  नित्य करूँ तेरा गुणगान  l तुम तो जानो मन की बातें,  तुम तो समझो दिल की बातें,  कुछ भी नही दुनियाँ मैं हमारा,  तेरा ही है एक सहारा,  तुम तो देख रहे हो सब कुछ,  तुम तो सुन रहे हो सब कुछ,  नही किसी से तुम अनजान  l आँखों में तेरे ही सपने, तुम ही दिखते हो अपने, तुम करते उद्धार जगत का,  तुम करते कल्याण सभी का,  प्रभुजी आ जाओ मन मंन्दिर में,  कर दो सुख जीवन में,  प्रभुजी रूप तेरा नही भूले,  प्रभुजी स्वरूप तेरा नही भूले,  तेरा ह्रदय में रहे स्थान  l Aman