कब तक चलेगी साँसें ये,
कोई कह नही सकता,
कब तक चलेगा जीवन ये,
कोई बता नही सकता l
सब होता है ईश्वर कृपा से,
सब मिलता है ईश्वर कृपा से,
जीवन चलता है ईश्वर कृपा से,
जीव खुश रहता है ईश्वर कृपा से,
कब तक रहेगा जीवन ये,
कोई बता नही सकता l
कुछ हाथ में होता अगर तो,
सब कुछ हम कर लेते,
लेकिन सब कुछ हाथ उसी के,
उससे ही हम पा लेते,
अंत समय किसको जाना कहाँ पे,
यह कोई नही कह सकता l
Thank You.
Comments