ये जीवन तो एक उत्सव की तरह है
ये जीवन तो एक उत्सव की तरह है,
ये जीवन तो एक मेले की तरह है,
ये खूबसूरत सा तोहफा है,
ये जीवन तो एक मेले की तरह है,
ये खूबसूरत सा तोहफा है,
उस खुदा का दिया हुआ,
ये जीवन मिला है दुनियाँ में
ये जीवन मिला है दुनियाँ में
किसी खास मकसद से,
जीवन तो एक बहती
जीवन तो एक बहती
नदी की धारा की तरह है l
जो दुनियाँ में आया है,
उसे सब छोड़के जाना पड़ता है,
क्या यहाँ पर इक्कठा करना,
कुछ भी साथ नही जाना है,
जिसने इस दुनियाँ में आकर,
जिसने इस दुनियाँ में आकर,
इस दुनियाँ के काम किए,
जिसने इस दुनियाँ में आकर,
जिसने इस दुनियाँ में आकर,
औरों की खातिर काम किए,
जिसने इस दुनियाँ में आकर,
जिसने इस दुनियाँ में आकर,
उस रब के काम किए,
ये जीवन तो मिला है,
औरों की खुशियों के लिए,
ये जीवन तो एक सागर की तरह है l
छोटी सी ये जिंदगी,
बड़े-बड़े यहाँ सपने है,
छोटी सी ये जान है,
छोटी सी ये जान है,
बड़े-बड़े यहाँ काम है,
इस दुनियाँ में आकर के,
जिसने रब को याद किया,
भूलकर अपना पराया,
जिसने सबके लिए काम किया,
रास्ते तलाश लिए,
मंजिलों की तरफ रूख किया,
हार नही मानी दुनियाँ में,
मंजिल की ओर प्रस्थान किया,
ये जीवन तो एक मुसाफिर की तरह है l
Thank You.
Comments