क्या खुशी मिली, इस दुनियाँ में,
क्या हँसी मिली, इस दुनियाँ में
कौन बना है मन का प्यारा,
कौन यहाँ दिल में उतारा,
किसका तुमको, मिला सहारा,
कौन बना, आँखों का तारा,
मन की कली क्या,
खिली इस दुनियाँ में l
जिसको तुमने अपना समझा,
उससे कितना, प्यार मिला,
दुनियाँ के कितने काम किए,
क्या उनसे ये जीवन सँवरा,
कष्टों में जिंदगी बिताई,
क्या मनचाही मंजिल मिल पाई,
दुनियाँ में उलझा फिरता है,
क्या मिला, इस दुनियाँ से l
एक एक पल आगे बढ़ता है,
जीवन यूँ ही चलता फिरता है,
फिर काहे को ये उदासियां है,
ये जीवन तो ऐसे ही चलता है,
कुछ पाया, कुछ खोया यहाँ पर,
अब तो, चलना है इस दुनियाँ से l
Thank You.
Comments