ये जीवन एक चित्र है,
ये जीवन एक चलचित्र है,
इस जीवन का नही भरोसा,
ये जीवन बड़ा विचित्र है,
विचित्र है पर अपना है,
जीवन एक सपना है तो
जीवन एक हकीकत है l
किसको क्या कहें यहाँ पर,
सब अपना पार्ट अदा करते हैं,
रंगमच ये जीवन है,
जो वो चाहे, वही करते हैं,
इस जीवन को है समझना मुश्किल,
इस जीवन का अद्भुत चरित्र है l
तन-मन-धन के बिना, इस दुनियाँ में,
ये जीवन चलना असम्भव है,
तन-मन अगर स्वस्थ रहे तो,
खुशियाँ मिलना मुमकिन है,
आत्ममन्थन जो करते हैं,
फिर जीवन उनका मित्र है l
Thank You.
Comments