किसको किसने, क्या दिया
किसको किसने, क्या दिया,
किसको किससे, क्या मिला,
क्या पाया, क्या खोया यहाँ पर,
क्या चाहा, क्या मिला यहाँ पर,
ये दुनियाँ, रंग-बिरंगी है,
कुछ खुशी मिली, कुछ गम मिला l
चलते रहे उन राहों पर,
जहाँ प्यार की खुशबू है,
दिल में प्यार भरा है इतना,
जितना सागर में पानी है,
उस रब से और क्या माँगे,
बिना माँगे, उसने सब दिया l
किसलिए हम दुनियाँ में हैं,
क्या मकसद है यहाँ आने को,
औरों के लिए है ये जीवन,
वरना क्या मतलब यहाँ रहने का,
अपना-अपना काम सब करते हैं,
जो चाहा, वह मिलता गया l
Thank You.
Comments