जब चीजें मुश्किल दिखती है

जब चीजें मुश्किल दिखती है, 
तो आसान भी बन जाती है, 
शुरु करें तो फिर क्या मुश्किल, 
आगें बढ़े तो, फिर क्या नामुमकिन, 
राहें आसान फिर बन जाती है  l

जब हो, कुछ पाने का लक्ष्य, 
जब मन में विश्वास हो पूरा, 
तन-मन में उत्साह हो जब, 
फिर क्या, खोने का डर हो, 
किस्मत भी साथ देती है जब, 
उम्मीद कोई दिख जाती है  l

सोच कुछ, अच्छी अगर है, 
चाह कुछ, अच्छी अगर है, 
आगे ही आगे जब देखे, 
जो हो गया, उसकी फिक्र नही है, 
फिर दुनियाँ में क्या पाना मुश्किल, 
जब मंजिल पर नजर टिक जाती है  l


Thank You. 

Comments