अच्छा खाना, अच्छा पीना,
फिर तो अच्छा जीवन जीना,
फिर तो अच्छा जीवन जीना,
मन अगर चिंतामुक्त है,
तन अगर रोगमुक्त है,
साँसें अगर है शुद्ध वातावरण में,
शोर-शराबे से जो दूर श्रवण है,
फिर तो शांत जीवन जीना l
प्रसन्न जो मन रहता है,
हृदय में जो प्रेम बसा है,
हृदय में जो प्रेम बसा है,
दयाभाव जो रहता मन में,
प्रेमभाव जो बसता मन में,
अच्छी आदतें जो अपनाई है,
बीती बात जो बिसराई,
रब को याद किया जो जग में रहकर,
रब का ध्यान किया जो जग में रहकर,
फिर तो प्यारा, जीवन बनता l
चलती रहती है ये जिंदगी,
मिलती नही है फिर ये जिंदगी,
जिंदगी पाकर भी दुखी तो,
क्या जियी, फिर ये जिंदगी,
दुख-सुख का आना जीवन में,
क्या खोना, क्या पाना जीवन में,
छूट रही है, अनमोल ये साँसे,
फिर क्यों नही ये जीवन बदलता l
मिलती नही है फिर ये जिंदगी,
जिंदगी पाकर भी दुखी तो,
क्या जियी, फिर ये जिंदगी,
दुख-सुख का आना जीवन में,
क्या खोना, क्या पाना जीवन में,
छूट रही है, अनमोल ये साँसे,
फिर क्यों नही ये जीवन बदलता l
Thank You.
Comments