कोई मुश्किल ना रह पाए,
जब मन में निश्चय हो जाए,
हर मुश्किल, आसान हो जाए,
कुछ सोच-समझकर आगे,
जब कदम बढ़ाए जाएँ l
जीवन तो ये है प्यारा,
फिर क्यों इससे नफरत है,
कुछ आँखो में सपने,
कुछ दिल में हसरत है,
कुछ है पास पहले ही,
कुछ और पाना चाहे l
पल दो पल की ये जिंदगी,
और ये जिंदगी, हँसी-खुशी की,
कोई साथ चले तो अच्छा,
वरना फिर भी चले ये जिंदगी,
मंजिल की ओर बढेगें,
है मन के मजबूत ईरादे l
Thank You.
Comments