देश मेरा है, जग से निराला,
देश मेरा है, सबसे निराला,
मेरे देश की शान निराली,
है मेरे देश से, जग में उजाला l
देश मेरा है, सबसे निराला,
मेरे देश की शान निराली,
है मेरे देश से, जग में उजाला l
भारत की इस पावन भूमि पर,
ईश्वर ने भी जन्म लिया,
संत-गुरुओं ने इस धरती पर,
दया-धर्म का प्रसार किया,
प्रगति-पथ पर भारत हरदम,
सही सोच का कमाल है सारा l
अन्न-धन से परिपूर्ण ये धरती,
ज्ञान-विज्ञान-समाधान की धरती,
मेहंतकश इंसान यहाँ के,
कुछ भी बना द्देते हैं,
देश की रक्षा करने को,
जीवन भी बलिदान कर देते हैं,
आसमान में फहराए तिरंगा,
सदा झंडा ऊँचा रहे हमारा l
Thank You.
Comments