छोटा सा ये दिल है,
प्यार भरा ये दिल है,
प्यारा सा ये दिल है,
फूल की तरह ये दिल है,
फूल की तरह ये दिल है,
जीने का सहारा दिल है,
दुनियाँ में हमारा दिल है l
दिल क्या कहता है,
कभी तो आवाज सुने,
दिल क्या महसूस करे,
कभी तो महसूस करे,
प्यार की खातिर जीना है,
कभी तो आवाज सुने,
दिल क्या महसूस करे,
कभी तो महसूस करे,
प्यार की खातिर जीना है,
प्यारा सा ये जीवन है l
बेवजह की बातें छोड़कर,
खुश हो कर रहना सीख लें,
दुनियाँ की चालाकी छोड़कर,
मस्त होकर जीना सीख ले,
खुद को जो समझा ही नही तो
दुनियाँ को समझ क्या पायेंगें,
खुद को जो पहचाना ही नही तो
किसी और को पहचान क्या पायेंगें
प्यारा सा यहाँ हर पल है,
प्यार की खातिर ये जीवन है l
कुछ बातें यहाँ ऐसी हो कि
जीने का मजा आ जाए,
कुछ यादें यहाँ ऐसी हो कि
दुनियाँ में रहने का
आनंद आ जाए,
प्यारा सा ये तन है,
और प्यारा सा ये मन है l
जब औरों के दुख सुख में
शामिल हुए तो सहारा ये जीवन है,
किसी के लिए कुछ भी किया तो
दिल को सुकून आ जाता है,
जब मस्ती का माहौल बने,
हर गम भूल जाता है,
भूले जब दुनियाँभर की बातें,
तो नजारा सा ये जीवन है l
Thank you.
Comments