हे दयावान, दया करो


हे दयावान, दया करो,
हे दीनानाथ, दया करो, 
सबका मालिक, तू ही है, 
सबका दाता, तू ही है, 
दयानिधान, तू बलवान, 
तू सुखवान, तू धनवान, 
पारब्रहम, हे सबके स्वामी, 
हे परममहान दया करो  l

तुम जदीश्वर्, तुम परमेश्वर्,
तुम सर्वेश्वर्, तुम करुणेश्वर्, 
आनंददाता, हे सुखदाता, 
सब जीवों के तुम ही ईश्वर, 
जगत के स्वामी, हे सुखधामी, 
हे विश्वस्वामी, दया करो  l

तुम गुणवान, सर्वशक्तिमान, 
सर्वात्मा, हे परमात्मा, 
अंतर्यामी, सब जाननेवाले, 
सब देखनेवाले, सब समझनेवाले, 
करुणानिधान, हे पालनहार, 
हे विश्व के मालिक, दया करो  l

तूने ही ये जगत रचाया, 
तूने ही सब खेल रचाया, 
ऊपर बैठा, सब कुछ देखे, 
हे ईश्वर,  तेरी अद्भुत माया, 
सर्व सहायक,  हे बलदायक, 
सब तेरा किया, सब तेरा कराया, 
नाम तेरा देवे अद्भुत शक्ति, 
हे राम, हे गोविंद दया करो  l


Thank you so much 
my dear God. 


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here